ISS पर एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स – बुच विलमोर को छोड़ स्टारलाइनर लैंडर धरती पर लौटा।

दिल्ली/नेशनल (लम्बा सफर ब्यूरो): अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर भारतवंशी अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को स्पेस स्टेशन पर अटका कर बोईंग का स्टारलाइनर लैंडर आखिरकार तीन महीने बाद धरती पर लौट आया।

आज 7 सितंबर की सुबह 9.31 बजे न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर में उतरा। स्टारलाइनर ने करीब 8.58 पर अपने डीऑर्बिट बर्न को पूरा किया। इस बर्न के बाद करीब 44 मिनट लगे उसे जमीन पर उतरने में।

स्टारलाइनर का लैंडिंग के समय वायुमंडल में इसका हीटशील्ड एक्टिव था। इसके बाद ड्रोग पैराशूट डिप्लॉय किया गया (यानी दो छोटे पैराशूट)। इसके बाद तीन में मुख्य पैराशूट तैनात किए गए। इसके बाद फिर रोटेशन हैंडल रिलीज किया जाता है। ताकि स्पेसक्राफ्ट गोल घूमना बंद कर दे और सीधे एक ही स्थिति में लैंड करे। नीचे की तरफ लगा हीटशील्ड निकाल दिया जाता है. इसके बाद एयरबैग फूलते हैं। फिर एयरबैग कुशंड लैंडिंग होती है। तब रिकवरी टीम आकर स्पेसक्राफ्ट को रिकवर करती है।

#BoeingStarliner #SunitaWilliams #ISS #Space | 📷NASA

Leave a Reply