आईपीएल 2025- अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर आज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 51वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक भिड़ंत गुजरात के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से शुरू होगी। गुजरात की टीम पिछली हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी, जबकि हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

पिच का मिजाज- बल्लेबाजों के लिए अनुकूल, लेकिन गेंदबाज भी करेंगे असर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, बल्लेबाज हावी हो सकते हैं। यहां अलग-अलग तरह की पिचें देखने को मिलती हैं—काली मिट्टी, लाल मिट्टी और दोनों का मिश्रण।

  • काली मिट्टी की पिच: स्कोर 180–190 तक पहुंच सकता है।

  • लाल मिट्टी की पिच: यहां 210–220 का स्कोर मैच जिताऊ साबित हो सकता है।

अहमदाबाद में आईपीएल आंकड़े- चेज करने वालों का पलड़ा भारी

अब तक इस मैदान पर कुल 39 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 21 बार चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 18 मैच ही जीत सकी है।

  • सबसे बड़ा स्कोर: 243/5 (पंजाब किंग्स)

  • सबसे छोटा स्कोर: 89 (गुजरात टाइटंस)

होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 20 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 में उन्हें जीत मिली है जबकि 8 में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान पर अब तक केवल 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 1 बार जीत नसीब हुई है।

मैच टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी

  • मैच शुरू होगा: शाम 7:30 बजे

  • टॉस: शाम 7:00 बजे

  • लाइव टेलिकास्ट: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार ऐप

Leave a Reply