जम्मू कश्मीर में भाजपा ने किया बेहतर प्रदर्शन -सुधरा वोट प्रतिशत।

दिल्ली : बीजेपी को जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए चुनाव में भी सत्ता नहीं मिली। इस बार भारतीय जनता पार्टी को जम्मू कश्मीर में 29 सीटों पर जीत मिली है। जो पिछले चुनाव की तुलना में 4 सीटें अधिक है। साथ ही अगर वोट शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 25.64 प्रतिशत वोट मिले है। वहीं साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटों पर जीत मिली थी। उस दौरान बीजेपी का वोट शेयर 22.98 प्रतिशत रहा था। लगभग 2.7 प्रतिशत के मतों की बढोतरी के साथ बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में 4 अधिक सीटों पर जीत दर्ज की।

जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिले हैं। वहीं अन्य दलों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। कश्मीर में पीडीपी के वोट शेयर में गिरावट देखने को मिला है। बताते चले की एक दौर था जब पीडीपी कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी।  वही महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी के प्रदर्शन की बात करें तो वो चौंकाने वाले हैं। पिछले बार के चुनाव में जहां पीडीपी को घाटी में 28 सीटें मिली थी वहीं इस बार उसे सिर्फ तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।

Leave a Reply