लम्बा सफर, पौड़ी/दिनांक 19 दिसम्बर, 2022
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार ने टीबी उन्मूलन हेतु निक्षय मित्र बने विभागीय कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि आर्थिक रुप से सक्षम लोग टीबी उन्मुलन के लिए जन सहभागिता के साथ टीबी रोगियों की सहायता हेतु निक्षय मित्र बन सकते हैं, जिसके लिए https:communitysuppory.nikshy.in पर लागिन कर सकते है साथ ही अधिक जानकारी के लिए आशा, ए.एन.एम. या प्राइमरी हैल्थ केयर सेन्टर पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 रमेश कुंवर ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य स्तर पर जनपद पौड़ी ने निक्षय मित्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जनपद में 440 निक्षय मित्रों द्वारा 655 टीबी रोगियों को गोद लिया गया उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीबी उन्मूलन हेतु सहयोग के लिए सम्मानित किया गया, स्वास्थ्य विभाग के सबसे अधिक 159 अधिकारी व कर्मचारी निक्षय मित्र बनें हैं। इसके साथ ही अन्य विभागीय कर्मियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी निक्षय मित्र योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी है इसलिए निक्षय मित्र बने अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खिर्सू डा0 जीशान अली ,प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, वरिष्ठ सहायक रविन्द्र डोगरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रावत, डा0 रुचि डा0 गौरी बिष्ट, एवं ए.एन.एम नीलम नेगी सहित अन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।