लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 24 दिसंबर, 2022
परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी में चित्रकला, पोस्टर आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा उन्हें पाठन से संबंधित सामग्री भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत विधार्थियों को हमेशा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों के पालन करने हेतु जानकारी दी गई।
इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी डाॅ. संगीता भट्ट, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह नेगी सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।