लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 30 दिसंबर, 2022
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोषागार का वार्षिक निरीक्षण कर डबल लाॅक एवं कोषागार कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण कर किये जा रहे कार्याे की जानकारी ली।
कोषागार के सभी पटलों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पटल सहायकों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें निर्देश दिये है कि उनके द्वारा जो भी कार्य एवं देयकों का भुगतान किया जा रहा है, उस पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें, किसी भी देयक में अनावश्यक विलंब न किया जाय। उन्होने पेंशन से संबधित प्रकरणों पर शीर्ष प्राथमिकता से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कोई भी प्रकरण काफी दिनों तक लम्बित न रखा जाय। उन्होनंे यह भी निर्देश दिये है कि कोषागार में सभी आलमारियों के नम्बरिंग करते हुए उनमें रखी गई पत्रावलियों का रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे कि यह मालूम हो जाय कि किस आलमारी में कौन सी पत्रावलियां रखी गयी हैं। उन्होनें यह भी निर्देश दिये है कि पुराने पत्रावलियों के जो बस्ते बनाये गये हैं, उन पर भी वर्ष व विषय का अंकन कर चिट चस्पा किया जाय, जिससे बस्तों को ढुंढने में कोई परेशानी न हो व रखी गयी पत्रावलियों की सही जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होनें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि कोषागार महत्वपूर्ण कार्यालय है, जो आम-जनमानस से जुडा है इसके लिए यह जरुरी है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा जो भी कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है वह अपने कार्यो एवं दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं कुशलता से करें ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकरी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोषागार में सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये फायर उपकरणों को दुरस्थ रखने के निर्देश दिये, तथा फायर उपकरणों के सफल संचालन के लिए सुरक्षा हेतु तैनात किये गये सुरक्षाकार्मिकों को इस संबंध में उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाये, ताकि किसी आपात स्थिति में किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन न हो। उन्होनें कोषागार में साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरस्थ रखने के निर्देश दिये। उन्होनें कोषागार में तैनात सुरक्षाकर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन सर्तकता एवं सावधानी से करने के निर्देश दिये, तथा कोषागार की सुरक्षा में किसी प्रकार से कोई लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीण कुमार बडोनी, सहायक कोषाधिकारी प्रेम चंद्र पाण्डे, मनोज मलेठा, मुकेश चंद्र चैधरी, लक्ष्मी रावत, लेखाकार आशीष गोस्वामी, सुबोध प्रकाश देवरानी, चंद्र मोहन विष्ट, अतुल कुमार शाह सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।