लम्बा सफर, पौड़ी/06 जनवरी, 2022ः आगामी 13 जनवरी को प्रस्तावित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने दिशा की पूर्व बैठक के अनुभव का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में आमूलचूल परिर्वतन करने की हिदायत दी। उन्होंने पूर्व बैठक में विभागों द्वारा बेतरतीब ढंग से प्रस्तुत किये गये वित्तीय व भौतिक आंकड़ों को व्यवस्थित करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि जनता द्वारा अपने हित के लिए चुने गये जनप्रतिनिधियों को बैठक में सम्मान पूर्वक स्थान मिले इस हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। जिलाधिकारी ने प्रस्तावित दिशा की बैठक को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रकार की किसी भी बैठक से पूर्व सभी संबंधित अधिकारी स्वयं अपनी उपस्थिति में विभागीय योजनाओं के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण बनवाने सुनिश्चित करें। उन्हांेंने कहा कि विकास कार्यों के विभिन्न पायदानों की प्रगति से संबंधित फोटोग्राफ्स व वास्तविक आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।