Asia Cup 2023: श्रीलंका को हराकर आठवीं बार एशिया कप पर भारत का कब्जा।

श्रीलंका को 50 रन पर समेटने के बाद महज 37 गेंदों में जीता भारत।

कोलंबो|दिल्ली (लम्बा सफर ब्यूरो): एशिया कप 2023 के फाइनल मैच भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई पारी 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके। एशिया कप के फाइनल में यह सबसे छोटा स्कोर है। टीम इंडिया ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया और विश्व कप जीतने के लिए प्रबल दावेदारी पेश की है। भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

एशिया कप से पहले भारतीय टीम को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने हर सवाल का जवाब दिया है। भारतीय तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिन विभाग तक सभी गेंदबाज शानदार लय में हैं। शीर्ष क्रम में रोहित-गिल और विराट ने बड़ी पारियां खेली हैं। वहीं, मध्यक्रम में ईशान-राहुल और हार्दिक ने भी अच्छे रन बनाए हैं।

विश्व कप के लिए तैयार है टीम इंडिया एशिया कप 2023 से पहले भारतीय सलामी जोड़ी को लेकर कई सवाल थे। रोहित और गिल की फॉर्म कुछ खास नहीं थी। मध्यक्रम में कौन खेलेगा, यह भी नहीं पता था। ईशान किशन कभी पांचवें नंबर पर नहीं खेले थे। चोट से वापस लौटे बुमराह और राहुल की फिटनेस पर सवाल थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत ने हर सवाल के जवाब दिए। रोहित ने लगातार अर्धशतक लगाए। गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और मुश्किल पिच पर शतकीय पारी खेली। मध्यक्रम में लोकेश राहुल और ईशान किशन ने पांचवें नंबर पर कमाल किया। हार्दिक ने भी बल्ले से रन बनाए। तेज गेंदबाजी में बुमराह, सिराज और हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया। स्पिन में कुलदीप की फिरकी का जलवा दिखा। एक टीम के रूप में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया है और विश्व कप से पहले खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदारी पेश की है।

इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों को नहीं खेल पाए। खासकर सिराज ने छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया। हार्दिक ने तीन और बुमराह ने एक विकेट लिया। एशिया कप के इतिहास में दूसरी बार सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच में सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए थे। हालांकि, उन्होंने उस मैच में भारत 266 रन बनाने में सफल रहा था। श्रीलंकाई टीम की खराब बल्लेबाजी ने फाइनल मैच का रोमांच पूरी तरह खत्म कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने 37 गेंद के अंदर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसे भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को धराशायी कर दिया और आसानी से टीम इंडिया एशिया कप चैंपियन बनी।