बोर्ड ने कहा- छात्रों के लिए हर परीक्षा के बीच रखा गया पर्याप्त अंतराल।
दिल्ली (लम्बा सफर डेस्क): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2023 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों का एलान कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दोनों कक्षाओं के छात्रों की सुविधा के लिए हर परीक्षा के बीच में पर्याप्त अंतराल दिया गया है। 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं की पांच अप्रैल को खत्म होंगी।
सीबीएसई की दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत पेंटिंंग के साथ अन्य चार क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर से होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत 27 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर से होगी। दसवीं कक्षा का अंंतिम पेपर 21 मार्च को बेसिक गणित व स्टैंडर्ड गणित से होगा, जबकि बारहवीं की परीक्षा की शुरुआत आंत्रप्रेन्योरशिप के पेपर से होगी। बारहवीं कक्षा की मुख्य परीक्षा के तहत 20 फरवरी को हिंदी कोर व हिंदी इलेक्टिव का पेपर होगा,जबकि अंतिम पेपर पांच अप्रैल को साइकोलॉजी विषय का होगा।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज के अनुसार परीक्षा तिथि तय करते समय दो विषयों के बीच छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। वहीं, जेईई मेन व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कोई दो विषयों की परीक्षा एक दिन ना पड़े। परीक्षा तिथियां पहले इसलिए जारी की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।