झारखंड: जंगली जानवरों के हमले में घायल हुए लोगों को मिलेगा ज्यादा मुआवजा।

रांची (लम्बा सफर ब्यूरो): झारखंड सरकार जंगली जानवरों के हमले के शिकार हुए लोगों का मुआवजा बढ़ाएगी। गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को अब सरकार 1.5 लाख रुपये देगी। वहीं, जंगली जानवरों के शिकार होने वाले विकलांगों को सरकार 3.25 लाख रुपये देगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जंगली जानवरों के हमले में बने विकलांग को मिलेंगे 3.25 लाख रुपये

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि जंगली जानवरों के हमले के दौरान गंभीर चोटें आने पर पीड़ितों के लिए मुआवजे की राशि को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 1.5 लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि किसी व्यक्ति के विकलांग होने की स्थिति में मुआवजे की राशि को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.25 लाख रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के हमले के कारण मामूली चोटें आने पर भी पीड़ितों को बढ़ा हुआ मुआवजा मिलेगा। मुआवजे राशि को 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा घर और संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए अब एक लाख रुपये सरकार देगी।

Leave a Reply