IPL 2025: 18वां सीजन 14 मार्च से होगा शुरू -फाइनल 25 मई को -सत्र 2026 2027 का भी यही शेड्यूल!

आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जा सकते हैं। 2023-27 चक्र के मीडिया अधिकार पहले ही बेचे जा चुके हैं।

मुंबई/स्पोर्ट्स: आईपीएल 2025 के तारीखों का हुआ ऐलान 14 मार्च से शुरू होगा टी-ट्वेंटी दंगल। बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों को यह बताया है और 2026 तथा 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के 18वें संस्करण का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। भले ही स्थान की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि KKR ने आईपीएल का 2024 संस्करण जीता था।

15 मार्च से 31 मई तक हो सकता है आईपीएल सीजन 2026

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आईपीएल ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अगले तीन सीजन के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। 2025 में आईपीएल 14 मार्च से शुरू होगा जबकि इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। वहीं 2026 का ससीजन 15 मार्च से 31 मई तक चलेगा। जबकि 2027 का सीज 14 मार्च से 30 मई तक होगा। 

बता दें कि, गुरुवार को तमाम फ्रेंचाइजी को भेजे गए ईमेल में आईपीएल ने इन तारीखों को विंडो की संज्ञा दी है। लेकिन ये संबंधित सीजन की तारीख हो सकती है। टीमों को भेजे गए पत्र में बोर्ड ने कहा कि अगले तीन सत्र की तारीखें इसलिये साझा की गई है ताकि टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद मिल सके। तीनों फाइनल रविवार को खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जा सकते हैं, जो 2022 में आईपीएल में खेले गए 84 मैचों से 10 कम हैं। 2023-27 चक्र के मीडिया अधिकार पहले ही बेचे जा चुके हैं। सभी सदस्य देशों ने बीसीसीआई को अगले तीन सीजन के लिए अपने खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर आश्वस्त किया है। इससे सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी को काफी फायदा होगा।

24 -25 नवंबर को होगी मेगा नीलामी

इससे पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल नीलामी होनी है। मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम शामिल हो रहे हैं। इस साल ऑक्शन के लिए शार्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है। इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे। इन सभी ने भी खुद को दो करोड़ रुपए में खुद को लिस्ट किया है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं।बीसीसीआई ने जेद्दा में रविवार से होने वाली दो दिवसीय नीलामी में चोटों से जूझने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, भारतीय मूल के अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और मुंबई के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोर को भी शामिल करने का फैसला किया है ।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने दी मंजूरी

ESPNcricinfo के अनुसार, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को 2025 सत्र में खेलने की मंजूरी दे दी है। 2026 में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भाग लेगा। 18 मार्च को सीरीज खत्म होने पर सभी खिलाड़ी आईपीएल खेलने भारत आएंगे।  ईसीबी ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने 18 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची सौंपी है जो अगले तीन आईपीएल सत्रों के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, इस सूची से टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम गायब है। उन्होंने 2025 आईपीएल मेगा नीलामी में प्रवेश नहीं किया है।

Leave a Reply